बच्चों के विकास में उनके शुरुआती 6 वर्षों का बहुत महत्व होता है, इसी दौरान बच्चों के स्वास्थ्य उनके नजरिए और अवसरों की काफी सारी चीजें तय हो जाती है । जो जीवन भर बनी रहती है । यह अब भी बहुत मायने में और असुरक्षित भी है, खासकर भारतीय संदर्भ में भारत में बच्चे औसतन कुपोषित होते हैं, उन्हें जन्म से ही मुश्किलों और तंगी का सामना करना पड़ता है ।
मां के कुपोषित रहने और परिवार को जच्चा-बच्चा संबंधी सामान्य सुविधाएं भी उपलब्ध ना होने से बच्चे की परेशानियां उसके पैदा होने से पहले ही शुरू हो जाती हैं। देश में आज भी ज्यादातर प्रसव बिना किसी प्रशिक्षित डॉक्टर, नर्स, या दाई की देखरेख में होता है। और इसी सोच के तहत भारत सरकार ने 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने हेतु आईसीडीएस कार्यक्रम अर्थात समेकित बाल विकास सेवा की शुरुआत की।
नन्हे बच्चों को अनुपूरक आहार स्वास्थ्य की देखरेख और स्कूल पूर्व शिक्षा वगैरह उपलब्ध कराने का एकमात्र समेकित कार्यक्रम है, क्योंकि किसी बच्चे के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जरूर से उसकी मां को दूर रख कर कोई नहीं की जा सकती इस योजना के दायरे में किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं को भी शामिल किया गया है।
ऐसे में आंगनवाड़ी केंद्र की भूमिका बहुत ही अहम हो जाती है। भारत का एक भविष्य जो आंगनवाड़ी के आंगन में खेलता है और वहां के आहार से भरण-पोषण पाता है और ऐसे में अगर आंगनवाड़ी केंद्रों पर भ्रष्टाचार अपनी जडे फैला ले तो भारत का भविष्य खतरे में दिखता है। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इसके खिलाफ आवाज उठाएं हम सूचना का अधिकार अधिनियम का इस्तेमाल करें और पता लगाने की कोशिश करें कि कहां भ्रष्टाचार है कहां नहीं है यदि है तो उनको सही जगह पर उसकी शिकायत करें और भ्रष्टाचार को कम करें।
आयिए #सूचना_का_अधिकार अधिनियम 2005 का इस्तेमाल (RTI on Aanganwadi) करते हैं और भंडाफोड़ करते हैं घोटालो का और सरकार से अपेक्षा करते हैं की वो त्वरित कार्यवाही करे और दोषियों को सजा हो. सरकार द्वारा आम जनता को दिया गया अधिकार “सूचना का अधिकार” के माध्यम से आप अपने पंचायत में विकास को गति दे सकते हैं. इस विडियो में आपको एक बेहतरीन RTI आवेदन लिखना सिखाया गया है . जैसे RTI आवेदन किसको लिखे ? RTI आवेदन कैसे लिखे ? RTI की फीस कैसे जमा करें ? सब कुछ बताया गया है .
Kaise likhe aap bhejiye pdf
आपके निवेदानुसार word फाइल आपको मेल कर दी गयी है और pdf आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं..
Maharashtra district nanded ,RTO office se driving licence nahi aa raha RTI karna hai
Kaise kare .
आपके पास अगर एप्लीकेशन की रिसीविंग है तो आप rti के जरिये पता कर सकते हैं, कहाँ अटका हुआ है.. ?