RTI on Mid Day Meal Scheme

मध्याहन भोजन योजना पर RTI कैसे लिखें ?

How to write RTI Application to get information on Mid Day Meal Scheme ?

मध्याह्न भोजन योजना दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा स्कूल फीडिंग प्रोग्राम है, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्रों को शामिल किया गया है। इस योजना का मूल उद्देश्य स्कूलों में नामांकन को बढ़ावा देकर बच्चो के शिक्षा और स्वस्थ्य दोनों को बेहतर बनाना है। मध्याह्न भोजन योजना योजना में कक्षा 1 से 8 (6 से 14 आयु वर्ग) के 11.80 करोड़ बच्चे शामिल हैं।

मध्याह्न भोजन योजना केवल एक योजना नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), 2013 के माध्यम से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के सभी बच्चों का कानूनी अधिकार है। सरकार बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर चिंतित है और इसलिए सरकार एक अच्छे खाशी मोटी रकम इस योजना पर खर्च करती है. मगर हमर भ्रष्ट तंत्र बच्चो के निवाला तक में घपला कर देते हैं.

मनरेगा योजना की जानकारी RTI से कैसे निकले ?

सरकार ये जो पैसे खर्च करती है, ये हम से कर के रूप में लेती है और समाज में कई योजना के रूप में विकास/ शिक्षा/ स्वास्थ्य या अन्य के लिए खर्च करती है. हमारा ये फ़र्ज़ बनता है की हम सरकार की नीतियों का पालन करे और कराये. और गलत को समाज के सामने लाये. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 आम आदमी का वो हथियार है जो सरकार के भ्रष्ट तंत्र को सुधारने की ताक़त रखता है.

मुखिया / प्रधान पर RTI कैसे लिखे ?

Leave a Reply


Math Captcha
83 − = 76