ज़िम्मेदार भारत की टीम निरंतर प्रयास कर रही है की आप तक सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की पूरी जानकारी सरल शब्दों में आप तक पहुचे. इसी क्रम में आप तक यह Word/PDF फाइल पहुचाने के लिये तैयार की गयी है। आवेदन आपकी जानकारी एवं ज्ञान वर्धन के लिए है. आवेदन भेजने से पहले अपने राज्य की आरटीआई नियमावली के अनुसार जरुरी बदलाव जरूर कर लें.

अगर आप RTI आवेदन की ड्राफ्ट कॉपी Word में चाहते हैं तो आप Rs. 100/-Rs. 25/-की निम्न राशी का प्रति आवेदन सहयोग कर प्राप्त कर सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि Rs. 100/-Rs. 25/-प्रति आवेदन के वर्ड फॉर्मेट के लिए चार्ज करके , हम सिर्फ अपनी वेबसाइट के रख-रखाव की लागत वसूल कर रहे हैं और साथ ही हम आरटीआई के प्रति व्यक्ति की गंभीरता की जांच करना चाहते हैं।

अन्यथा आप Download सेक्शन से उपलब्ध आवेदन की PDF कॉपी मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

Filter